Related Articles
Lasik Laser Eye Surgery Review

Lasik Laser Eye Surgery Review- नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुमित है आज इस पोस्ट में मै आपको मेरा लेज़र eye सर्जरी का रिव्यु बताने वाला हूँ मैंने मेरी आँखों की लेज़र सर्जरी करवाई हुई है सर्जरी के टाइम पर मुझे कैसा महसूस हुवा? और मेरे चश्मे के नंबर कितना था? क्या मुझे सर्जरी के टाइम पर बेहोश किया गया? इत्यादि ये सब बातें आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ तो चलिए शुरू करते हैं|
My laser Surgery Review
सबसे पहले जब में हॉस्पिटल गया तो मेरी आँखों के अलग-अलग टाइप के different-Different मशीन दवारा टेस्ट किये गये जैसे- आँखों के विज़न का टेस्ट, Cylindrical पॉवर, Cornea की thickness का टेस्ट, आँखों की Dryness का टेस्ट, आँखों के प्रेशर का टेस्ट, आँखों में एलर्जी का टेस्ट इत्यादि ये सब टेस्ट किये गये ताकि लेज़र से पहले पता लगाया जा सके की लेज़र के लिए मेरी आंखे बिलकुल सूटेबल है या नही| तो ये सभी टेस्ट मेरे बिलकुल नार्मल थे मेरी आंखे उस दिन लेज़र के लिए बिलकुल सूटेबल थी|
My Eye vision before surgery
Laser Eye Surgery से पहले मेरे चश्मे का नंबर -3.75 था दोनों आँखों का जोकि पिछले तक़रीबन सवा साल से स्थिर था यह |और मेरी ऐज भी 18 बर्ष थी मेरे लिए एक पॉजिटिव पॉइंट था | क्योंकि लेज़र के टाइम पर आपके चश्मे का नंबर स्थिर होना बहुत ही जरुरी होता है और आपकी उमर कम से कम 18 वर्ष होनी जरुरी है| अगर चश्मे का नंबर पिछले 1 वर्ष से सथिर न हो और उस टाइम पर लेज़र सर्जरी करवा ली जाये तो लेज़र के कुछ टाइम के बाद ही चश्मे का नंबर दोबारा आ जाता है|
Cost of My Eye Surgery
डॉक्टर ने सभी Pre-operation टेस्ट करने के बाद मुझे लेज़र सर्जरी की अलग अलग cost बताई उन्होंने कहा की- पहली लेज़र eye सर्जरी की cost है वो है 25,000 दूसरी की 35,000 और तीसरी कि 45,000 तो डॉक्टर ने तीनो सर्जरी में क्या अंतर है ये सब बताया पर वो सब मेरे और मेरे अंकल की समज से परें था लेकिन फिर भी मेरे परिवार वाले मेरी आँखों को लेकर किसी भी प्रकार का risk नही लेना चाहते थे इसीलिए उन्होंने 45,000 वाली सर्जरी के लिए बोल दिया डॉक्टर को|
In operation Theater
सर्जरी की लिए yes करने के बाद ही डॉक्टर ने उसी दिन मेरी सर्जरी करवाने को कहा और हमने Yes कर दिया तो ऑपरेशन से पहले की मेरी आँखों में अलग अलग eye ड्रॉप्स डालने के लिए मुझे दे दिए जो कुछ कुछ देर बाद बार बार मैंने अपनी आँखों में डालने थे और फिर शाम के समय आखिर वो घडी आ गयी जिसका मुझे बेसबरी से इंतजार था मै थोडा डरा हुवा था जब मुझे ऑपरेशन रूम ले जाया गया, मुझे ग्रीन कलर की ड्रेस पहना दी गये और मुझे एक बेड पर लिटा दिया गया और डॉक्टर आ गये| मेरे सर के उपर एक मशीन थी जिसमे से लेज़र निकलती है| डॉक्टर ने मेरी आँखों में लॉक टाइप कुछ लगा दिया जिससे मेरी आंखे सथिर हो गयी थी और मै अपनी पलके भी नही जपका पा रहा था उसके बाद मेरी एक आंख को कपडे से ढक दिया और दूसरी आंख में कुछ eye ड्रॉप्स डाले जो की शायद आंख को सुन करने के लिए थे मुझे किसी भी प्रकार का कोई इंजेक्शन नही दिया गया| तो मशीन से लाल रंग की लेज़र लाइट निकल रही थी जो की मेरी आँखों में आ रही थी और साथ की साथ डॉक्टर कुछ eye ड्रॉप्स डाल रहा था और कुछ वाइप कर रहा था इस दोरान मुझे कोई Pain तो नही हो रहा था परन्तु आँखों में स्ट्रेच बहुत ज्यादा हो रहा था| तभी 1 मिनट बाद ही मेरी दूसरी आंख की भी इसी तरह लेज़र कर दी गयी| तो तभी 5 में ही मेरी दोनों आँखों की लेज़र हो चुकी थी और मुझे ऑपरेशन थिएटर से बहार लाया गया और मुझे एक काला चश्मा पहना दिया उसी टाइम पर| मुझे कुछ दुन्दला सा दिखाई दे रहा था लेकिन बिना चश्मे के मै देख पा रहा था|
My Eye Vision after Surgery
लेज़र के तुरंत बाद 2-3 दिन तो मुझे कुछ कुछ दुन्दला देखाई दे रहा था लेकिन उसके बाद मै बिलकुल क्लियर देख पा रहा था वो भी बिना चश्मे के आप सोच नही सकते के मेरी खुशी का कोई मोल नही था उस टाइम पर जो मै महसूस कर रहा था| तो Laser Eye Surgery के 10 दिन बाद मुझे दोबारा checkup के लिए जाना था तो checkup के बाद मेरा विज़न बिलकुल 6/6 मिला| जो की आज दिनाक 28/12 /2019 तक यानिकी लेज़र सर्जरी के 8 साल बाद भी बरकरार है|
DELHI AIIMS में कौन-कौन सी eye सर्जरी है यहाँ क्लिक करें|
मैंने मेरी आँखों की लेज़र eye सर्जरी दिनांक 10 दिसम्बर 2011 को Bansal Eye Hospital, Amabala City से Dr. VK बंसल से करवाई थी|