Risk or Side Effects of Lasik Laser Eye Surgery
हेल्लो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Lasik Laser Surgery में क्या-क्या risk और side इफेक्ट्स हो सकते है| मेडिकल साइंस में कोई भी सर्जरी 100% सक्सेस नही होती है हर सर्जरी में कुछ-न-कुछ तो risk या side इफेक्ट्स जरुर होता ही है| तो इसी तरह अगर आपकी लेज़र सर्जरी 100% सक्सेस न हो तो आपको बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | सबसे पहले तो आपको ये भी पता होना चाहिए की लेज़र सर्जरी अगर एक बार कर दी जाती है तो उसको वापिस नही किया जा सकता मतलब ये सर्जरी Revers-able नही है अगर एक बार हो गयी तो हो गयी| जबकि ICL eye सर्जरी Revers-able है अगर भविष्य में आँखों में कोई प्रॉब्लम लगे तो इसको रिवर्स किया जा सकता है|
Lasik Surgery Risks:-
Lasik Surgery के रिस्क निम्नलिखित है:-
- सुखी आंखे (Dry Eyes):-
Lasik सर्जरी आँखों में सूखेपन का कारण बनती है, आँखों में सूखापन आपको सर्जरी के 5-6 महीने बाद भी रह सकता है| इसीलिए डॉक्टर सर्जरी के बाद आपको कुछ ऑय ड्रॉप्स जरुर देते है जो 2 या 3 month तक आपको जरुर और daily अपनी आँखों में डालनी होती है| ताकि आपको अपनी आँखों में कम से कम dryness महसूस हो| सुखी आंखे vision की क्वालिटी को कम कर सकती है| सर्जरी के बाद ऐसा देखा गया है की कुछ लोगो की dryness कई साल के बाद भी ठीक नही होती है| जिसके लिए अलग से डॉक्टर फिर ट्रीटमेंट करते है ताकि dryness को ख़तम किया जा सके|
- Halos , Glare (चकाचोंद) और डबल vision:-
Lasik Surgery के बाद आपको रात्रि में देखने में थोड़ी परेशानी हो सकती है जिसको रिकवर होने में कुछ दिन से कुछ सप्ताह तक का समय लग सकता है, आप लाइट की सेंस्टिविटी, glare, halos तीव्र लाइट के चारो और या फिर दोहरा vision महसूस कर सकते हो| आपकी देखने की visibility सुबह और श्याम के समय थोड़ी कम लग सकती है|
- Under-Correction Risk:-
Lasik सर्जरी के दौरान अगर लेज़र आपकी आंख से बहुत कम टिश्यू निकलता है तो आपका जो vision क्लियर होना था वो नही हो पायेगा जिसकी सर्जरी से पहले आपको आश थी| जिनको NearSightNess है तो उनके लिए ये होना ज्यादा आम सी बात हैं| नार्मल vision पाने के लिए आपको फिर से एक वर्ष के अंदर ही एक और Lasik सर्जरी की प्रकिया की जरूरत पढ़ सकती है |
- Risk of Overcorrections:-
लेज़र सर्जरी के दोरान अगर लेज़र आपकी आंख से बहुत ज्यादा टिश्यू रिमूव कर दे तो फिर भी बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि Under-correction कि तुलना में OverCorrection को ठीक करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकता है|
- Flap से सम्बदित समस्यां:-
जब flap को वापिस फोल्ड किया जाता है या फिर आंख के उपर से सर्जरी के दौरान इसे हटाया जाता है तो इससे Complication हो सकता है जिसमे आंख में इन्फेक्शन और एक्स्ट्रा टीयर्स जैसी प्रॉब्लम हो सकती है| उपचार के दौरान फ्लैप के निचे बाहरी Corneal टिश्यू की परत असामन्य रूप से बढ़ सकती है|
- vision Loss और changes इन Lasik:-
यह एक Rarely हो सकता है कि सर्जरी की वजह से vision चला जाये| कुछ बन्दों को ये प्रॉब्लम भी हो सकती है की सर्जरी के बाद उनको बिलकुल शार्प और क्लियर दिखाई न दे|
NOTE:- यदि आप Lasik सर्जरी पर विचार कर रहे है, तो अपने डॉक्टर से अपने सवालों और चिन्ताओ के बारे में बात करें| आपका डॉक्टर आपको बताएगा कि क्या आप आपके लिए सर्जरी या इससे सम्बदित कोई और सर्जरी आपके लिए सही रहेगी या नही|
हर कोई कैंडिडेट लेज़र सर्जरी के लिए फिट नही होता है| कुछ ऐसे कारण भी होते है जो आपकी शारीरिक कारको की वजह से परिणाम के जोखिमो को बढ़ा सकती है और जो सर्जरी के बाद परिणाम आने चाहिये थे उनको सिमित कर सकती है|
निम्नलिखित कारणों की वजह से आप लेज़र सर्जरी के लिए उपुक्त कैंडिडेट नही हो सकते है:-
- आपकी आंख की कॉर्निया जो बहुत पतली है या Irregularly Shaped
- बहुत ज्यादा रेफ्रेक्टिवे Error (High Number)
- मोजुदा समय में नंबर का स्टेबल न होना
- सुखी आंखे
- उमर Age की सीमाये अठारह वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये
- गर्भावस्था जैसे शारीरिक कारणों का होना
- Existing Degenerative Disorders
- लेज़र सर्जरी के Compli
- cation एंड साइड इफेक्ट्स|
Nyc maine surgery krvae hue 5 month ho gye the 3 4 month tak lubricant paane k baad chhod di thi 5 month me bhi dry eye sham ko lagne lagti thi is ko padhne k baad fir se shuru kr di hai halos to Glare abhi bhi hai yeh kab correct hoga
Bhai vaise sb clear dikhta ae kya???
if you have facing too many this, so consult with your eye doctor,bcz maximum recovery time is around 3 months
Ji haan, muje krwaye 8 saal ho gye, muje to problm nhi abi tak